मांडल में धार्मिक झंडा जलाने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

मांडल में धार्मिक झंडा जलाने के मामले में  आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नव वर्ष पर मांडल कस्बे के लखारा चौक में लगाये गये धार्मिक झंडे को जलाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित समीर को गिरफ्तार कर लिया। मांडल में नववर्ष व इसके बाद मोहर्रम पर हुई घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि चारभुजा कॉलोनी मांडल के देशराज पुत्र गोपाल जाट ने 11 अप्रैल को मांडल थाने में रिपोर्ट दी कि मांडल के लखारों का चौक में नववर्ष व चैत्र नवरात्रि को लेकर हिंदू समाज के लोगों की दुकानों के बाहर रास्ते पर करीब दस-बारह फीट की ऊंचाई पर भगवा रंग में श्रीराम भगवान के चित्र प्रदर्शित वाले भगवा झंडे आस्था के अनुसार लगाये थे। 10 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे आपराधिक षड्यंत्र रचकर कुछ लोगों ने बाजार में दहशत फैलाने, धार्मिक भावनायें आहत करने की नीयत से कोटी पटाखे जमीन पर व अपने हाथों में लेकर उक्त झंडे को टारगेट करते हुये जला दिया था। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत के आदेश, एएसपी रोशन पटेल के निर्देशन और डीएसपी मांडल मेघा गोयल के सुपरविजन और थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने इस मामले में फरार लखारा चौक मांडल के समीर अली 22 पुत्र मेहबूब अली बिसायती को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी गुर्जर का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में साथ ही मोहर्रम पर हुई घटना को गंभीरता से लेते हुये फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है। इनमें मांडल थाना प्रभारी, एएसआई पृथ्वीराज व बागौर थाना प्रभारी को शामिल किया गया है, जो फरार आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि कस्बे का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी।

Next Story