तीन दिन पहले कोटा से मजदूूरी करने आये युवक की संदिग्ध मौत

तीन दिन पहले कोटा से मजदूूरी करने आये युवक की संदिग्ध मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा से मजदूरी करने तीन दिन पहले आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव, पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

सदर थाने के दीवान जयप्रकाश शर्मा ने बीएचएन को बताया कि कोटा के अनंतपुरा थाना सर्किल के चांदबावड़ी निवासी भंवरलाल 30 पुत्र माधो भील के माता-पिता पूर्व में यहां पुरावतों का आकोला में मजदूरी करते थे। ऐसे में भंवर लाल भी तीन दिन पहले ही मजदूरी के लिए इसी गांव में आया था। वह रतनी कीर के यहां रुका था। शनिवार शाम को वह बाहर से घर आकर सो गया था। इस दौरान रतनी घर नहीं थी। रात को जब रतनी घर आई तो उसने भंवर को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा। इसके चलते रतनी ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीण, भंवर को वैन से जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस भंवर की मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण सामने आ पायेंगे।

Next Story