हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा महोत्सव,शिष्यों ने गुरु की पूजा अर्चना कर ,लिया आशीर्वाद
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
शहर समेत आसपास के क्षेत्र में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । इस दौरान कस्बे में शिष्यों ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। पंडित प्रीतम भट्ट ने बताया की कस्बे के बस स्टैंड स्थित नृसिंह वाटिका में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूर्ण श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है l गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू सुबह से ही शुरू हो गया। इस दौरान हवन यज्ञ हुआ।यहां हमीरगढ़ सहित बाहर से आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की जा रही है । चरण पादुकाओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। यहां सामूहिक आरती भी की गई l इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है । यहां श्री विरक्त मेवाड़ संत संगठन सेवा संस्थान अध्यक्ष नृसिंह मंदिर महंत श्री रामसागर दास जी महाराज की पूजा अर्चना की जा रही है । बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पहुंच रहे है। क्षेत्र से यहाँ गणमान्य नागरिक एवं बुजुर्ग महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे है। यहाँ प्रसाद एवं भंडारा भी किया जा रहा है l बड़ी संख्या में शिष्य आशीर्वाद प्राप्त कर भजनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं l