मारपीट के आरोपी का पांसल में कराया रोड शो, कल शहर में कराए थी परेड

X

भीलवाड़ा (पुनीत चपलोत) अपधियों को सबक सिखाने के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने अब उन पर लगाम कश्मीर शुरू कर दी है ऐसे ही एक आरोपी की पहले शहर में और फिर उसके गांव पांसल में परेड करवाई ताकि लोगों में अपराधियों के खिलाफ डर दूर हो।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत मैं अपराधियों के खिलाफ खड़ा रुक अपनाया है इसी के चलते अप पुलिस अधीक्षक सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने रविवार को पांचाल ग्राम के रहने वाले मनीष जाट की ग्राम में परेड कराई परेड करवाई जाट को पूरे गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से घुमाया गया ताकि अपराधियों का वह लोगों से निकल जाए । मनीष जाट को पुलिस ने दो दिन पहले इसलिए गिरफ्तार किया था कि उसने 27 सितंबर 2023 को 5 साल के निकट कुछ डंपरों को रुकवाया और अपने 30-35 साथियों के साथ मिलकर मारपीट की । इसे लेकर पांचाल निवासी सांवरमल रेगन जाट के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और तब से या फरार था गांव में आज जब जाट की परेड निकाली गई तो कई लोग उसे देखने के लिए उत्सुक नजर आए जो पहले इससे डरते थे।

उल्लेखनीय की इस बदमाश की पुलिस ने कल भीलवाड़ा शहर में भी परेड यानी रोड शो किया थापी


Next Story