उत्साह एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गुरूपूर्णिमा महोत्सव
भीलवाड़ा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू भक्ति की प्रेरणा देने वाला पर्व गुरू पूर्णिमा महोत्सव आज रविवार को श्री दाऊ जी मंदिर, शक्करगढ़ में श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ, भीलवाड़ा के तत्वावधान एवं गौवत्स पं. विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज के सानिध्य में भक्तिपूर्ण माहौल में उत्साह से मनाया गया। सुबह 7 बजे से भक्तों द्वारा गुरू पूजन शुरू किया गया एवं हजारों भक्तों ने गुरू की पूजा कर दीक्षा प्राप्त आशीर्वाद लिया। भक्तों के लिए दोपहर 1 बजे बाद महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ, भीलवाड़ा के तत्वावधान में त्रिवेणी महासंगम में आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन 5 से 11/08/2024 तक किया जायेगा व पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जायेगा। इस हेतु महाराज को श्रीफल भेंटकर कथा का न्योता दिया। श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ, भीलवाड़ा द्वारा कथा का पोस्टर विमोचन किया गया। भक्तिपूर्ण कार्यक्रम का समापन हुआ।