बंरूदनी में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया

बंरूदनी में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)बावड़ी के बालाजी मंदिर बरून्दनी पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया है । बावड़ी के बालाजी सुंदरकांड मण्डली समस्त ग्राम वासियों की ओर से मंदिर पर आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर हवन किया गया मंदिर पर गुरु जी मंहत श्री राम सुंदर दास जी महाराज का गुरु पूजन किया गया । गुरु जी को पोशाक भेंट की गई।हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व आरती करके बालाजी महाराज के भोग लगाया गया है । समस्त ग्रामवासियों की ओर से व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बरून्दनी गुरु पूजन में सामाजिक कार्यकर्ता राधा कृष्ण प्रजापत शिव प्रकाश भट्ट ,मुरली गट्टानी , कन्हैया लाल अहीर ,बाबू बजरंगी ,दुर्गा लाल गट्टानी, राधा किशन लक्ष्यकार, सत्यनारायण कोठारी, सुरेश सोमानी, रमेश गोपाल सिन्धी, सतीश सोमानी ,राधेश्याम खाती, अशोक वैष्णव ,गोपाल अहीर, चैनाराम अहीर ,शंकर गोडेत मौजूद थे।

Next Story