गुरु नमन करा शीश थाने चरणों में राख जो मान

गुरु नमन करा शीश थाने चरणों में राख जो मान
X

बेरा भेरुलाल गुर्जर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 1008 खड़ेश्वर जी महाराज महाराज आश्रम पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरु को नमन करने के लिए पहुंचे गुरु की चरण पादुका चरण शपथ कर आशीर्वाद लिया अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1008 खड़ेश्वर महाराज के आश्रम पर आसपास के कहीं दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्ति जन शीश नवाकर सुख शांति की कामना की पंडित आनंद कृष्ण शास्त्री ने बताया कि गुरुदेव के आश्रम पर 31 जोड़ों ने हवन पूजा किया 11:15 बजे गुरु चरण पूजा 12:15 बजे छप्पन भोग लगाया 11:00 बजे विधायक उदय लाल जी बढ़ाना के नेतृत्व में रक्तदान शिविर शुरू रक्तदान शिविर चार मेडिकल टीमों द्वारा लिया गया गुरुदेव के आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के अवसर मेला में महिलाएं एवं बच्चे खरीदारी झूला चकरी का आनंद बड़े जोर शोर से लिया आश्रम में श्रद्धालु ने गुरुदेव के चरणों में शीश निभाकर बड़े आनंद के साथ जय घोष एवं नित्य क्या छप्पन भोग का भंडारा में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद लिया मिली जानकारी के अनुसार 1008 खंडेश्वर जी महाराज पूर्व में भीलवाड़ा मेवाड़ मिल के पास आश्रम पर कहीं सालों तक झूले पर तपस्या पर ली रहे उसके बाद पहले आश्रम अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग दाता पायरा चौराहे पर बडले के पेड़ पर झूले पर तपस्या कर मंदिर की स्थापना की फिर सवाई भोज मंदिर पर पहले यज्ञ किया गया दूसरा यज्ञ हरनी महादेव मंदिर पर किया गया तीसरा यज्ञ वृंदावन आश्रम पर किया गुरुदेव के आश्रम पर हजारों भक्तों ने शीश निमाई

Next Story