सुखवाल ब्राह्मण समाज ने मनाई ऋष्य श्रृंग जयंती, वाहन रैली निकाल कर दिया सामाजिक एकता का परिचय
X
भीलवाड़ा आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सिखवाल समाज के वंश प्रवर्तक ऋष्य श्रृंग की जयंती सुखवाल ब्राह्मण समाज मनाता है इसके तहत समाज की विभिन्न संस्थाओं ने तीन दिन का विशेष आयोजन रखा जिसमें आज वाहन रैली का आयोजन किया गया वाहन रैली में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं महिलाओं ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए सभी ने यह महोत्सव धूमधाम से मनाया
रैली मे जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ,सागर पांडे ,राजेंद्र ओझा ,पुष्पेंद्र ओझा ,तनसुख व्यास ,सुशील सुखवाल ,लादू लाल व्यास सुखवाल युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता ,समस्त सुखवाल समाज ने उपस्थिती दी
Next Story