रामधाम में धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया की स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने कहां कि वेदव्यास पीठ के दिवस के कारण गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। वेदव्यास ने वैदिक काल के 28 पूराणों की रचना की थी। उनके इस कार्य को याद करने के लिए गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम में स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हर व्यक्ति को गुरु बनाना चाहिए। गुरु जीवन में सही मार्गदर्शन करके हमें आगे बढ़ाता है। मौके पर पंडित रामू डोरिया व पंडित सुशील शुक्ला ने पूजा अर्चना कराई। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हेमंत मानसिंहका ने स्वामी चैतन्यानन्द गिरी व संत राजेश्वरानंद सरस्वती की पूजा अर्चना की। विश्व हिंदू परिषद ने संतों का शॉल ओढ़ाकर भेंट देकर अभिनंदन किया गया। मौके पर ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल, प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी, राकेश सिंहल, नवरत्न पारीक एवं शंकरलाल छिपा का सहयोग रहा। रामधाम में सोमवार से चातुर्मास के तहत सुबह स्वामी चैतन्यानंद गिरी महाराज के प्रवचन होंगे। सावन के तहत सुबह शाम शिवालय में भगवान शंकर के परिवार का भव्य श्रृंगार एवं अभिषेक होगा।

Next Story