बिजली के ट्रांसफॉर्म एवं तारों पोल पर बलेडी एवं अंग्रेजी बाबुल झाड़ियां से हादसे का खतरा

बिजली के ट्रांसफॉर्म एवं तारों पोल पर बलेडी एवं अंग्रेजी बाबुल झाड़ियां से हादसे का खतरा
X

बेरा भेरुलाल गुर्जर बिजली विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की गौर लापरवाही के कारण समय पर ट्रांसफॉर्म एवं पोल पर छाई हुई बेल्डी एवं कटीली झाड़ियां अंग्रेजी बंबूल को नहीं हटाने के कारण कहीं जगह बिजली के तारों के ऊपर ट्रांसफार्मर के ऊपर पॉल के ऊपर पूरी तरह छाई हुई है चाहे जसवंतपुरा ग्रिड व दाता पायरा ग्रिड से निकलने वाली बिजली के तारों के ऊपर समय पर नहीं हटाने के कारण बारिश के मौसम में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा इसको लापरवाही के या मजबूरी लोगों ने बताया कि रायसिंगपुरा दाता पायरा नानपुरा बेरा जसवंतपुरा कहीं जगह बिजली की लाइनों के ऊपर बेल वह कटिली झाड़ियां बिछी हुई है जिसकी वजह से कहीं बाहर शॉर्ट सर्किट से घरेलू बिजली उपकरण भी जल जाते हैं

Next Story