पुर् केपहलवान ने जीता बाँन्जमेडल

पुर थाईलैंड में आयोजित अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवान सागर बिश्नोई ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि सागर ने 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में जॉर्डन के पहलवान और किर्गिस्तान के पहलवान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता सागर के पिता चांद मल विश्नोई भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं लेकिन नोकरी नहीं मिलने के कारण आज भारत गैस की टंकियां घर-घर सप्लाई करते हैं सागर के भीलवाड़ा पहुंचने पर उपनगर पुर के नगर वासियों पहलवानों द्वारा रेलवे स्टेशन पर जोरदार और भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर सीओ सिटी श्री श्याम सुंदर बिश्नोईउस्ताद जगदीश विश्नोई साई कोच रामनिवास गुजर नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद धर्मेंद्र पारीक सुवालाल जाट नंदराम जाट राजेंद्र गुर्जर जगदीश जाट तेजेंद्र गुर्जर चेनाराम प्रजापत उगम चंद विश्नोई गोपी लाल विश्नोई बालू लाल विश्नोई योगेश सोनी हरिशंकर विश्नोई राजेश सायला नरेंद्र विश्नोई सुरेश सुखवाल सुरेंद्र विश्नोई श्याम लाल विश्नोई राजेंद्र विश्नोई दयाशंकर आचार्य आदि ने स्वागत किया

Next Story