बुलेट-ट्रेलर में टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा बाइपास स्थित पांसल ओवरब्रिज पर बुलेट-ट्रेलर के बीच भिड़ंत में बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुर थाने के दीवान चंद्रवीर सिंह ने बताया कि बुलेट पर सवार युवक कहीं जा रहे थे। फुंटिया चौराहा पांसल ओवरब्रिज पर ट्रेलर ने बुलेट को टक्कर मार दी। हादसे में काछोला थाने के खाखुंदा निवासी जितेंद्र सिंह 42 पुत्र नारायणसिंह राजपूत की मौत हो गई, जबकि मंडपिया स्टेशन निवासी सत्यनारायण प्रजापत और सोला का खेड़ा निवासी किशन जाट घायल हो गये। इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Next Story