कबाड़ लेने गया, बिजली लाइन की चपेट में आ गया कबाड़ी, मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में एक कबाड़ी की बिजली लाइन के संपर्क में आने से मौत हो गई।

हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि देवली के रीको एरिया प्रताप नगर निवासी परमेश्वर पुत्र अंबालाल गाडिया लौहार ने रिपोर्ट दी कि उसका सगा भाई चेतन गाडिया लौहार 30 कबाड़ी का काम करता है। चेतन सुबह घर से कबाड़ लेने कुचलवाड़ा रोड़ स्थित गोदावरी पानी वाले के पास कबाड़ लेने गया था। जहां कबाड़ लेते समय उपर लाइन की चपेट में आने से चेतन को करंट लगा। चेतन को देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story