खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की है।

करेड़ा पुलिस ने बताया कि लुहारिया निवासी प्रहलाद भील व पांडरू निवासी किशन पुत्र लक्ष्मण भील ने 19 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी कि वह 24 जून को सामाजिक कार्यक्रम में लापलिया खेड़ा गये थे। जहां से चोर उनकी मोटरसाइकिलें चुरा ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये भगवानपुरा निवासी भैंरूलाल 24 पुत्र लादूलाल बैरवा, बालापुरा, आसींद निवासी मेवाराम 21 पुत्र दयाराम बलाई व नारायणपुरा, बालापुरा निवासी ओमप्रकाश 21 पुत्र श्यामलाल भील को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद कर ली। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी अर्जुन लाल, एएसआई कृष्ण गोपाल, कांस्टेबल सुनील, मुकेश, संजय व श्रीनिवास ने अंजाम दिया।

Next Story