रेनवास में तेज गति बजरी के ट्रेक्टर से गोवंश कि मौत,ग्रामीणों में रौष
मंगरोप(मुकेश खटीक)रविवार सुबह करीब 3 बजे बजरी से भरे ट्रेक्टर नें एक गोवंश को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हों गई।मौके पर ग्रामीणों कि भीड़ जुट गई।गोवंश कि मौत से ग्रामीणों में रौष व्याप्त हों गया है।प्रकाश सुखवाल,शिवलाल साहू नें बताया कि रेनवास गांव के बाहर कई गोवंश सड़क किनारे बैठे रहते है तेज गति से चलने वाले बजरी वाहन उनकों अपनी चपेट में ले लेते है अब तक कई मवेशी तेज रफ्तार बजरी वाहन कि चपेट में आनें से काल का ग्रास बन चुके है।ग्रामीणों नें गोवंश का हिन्दु रीती रीवाज के अनुसार अन्तिम संस्कार किया।ग्रामीणों नें तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने कि मांग कि है।
Next Story