पाराशर हुए भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष घोषित
भीलवाड़ा ( केके भण्डारी भीलवाड़ा निवासी रमेश पाराशर (रुपाहेली कला वाले) को भीलवाड़ा पाराशर समाज का शहर अध्यक्ष घोषित किया गया । लंकेश पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि पराशर ऋषि के नंदन श्री भगवान वेदव्यास जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे भीलवाड़ा पाराशर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुभाष नगर छोटी पुलिया छात्रावास में भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष के लिए समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सर्वसम्मति से रमेश पाराशर के नाम की घोषणा की गई साथ ही भगवान वेदव्यास जी महाराज की पूजा अर्चना कर पाराशर वंशजों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया ।
रमेश पाराशर ने मन, वचन, कर्म से धर्म परायण होकर शहर अध्यक्ष पद के कर्तव्यों के निर्वहन एवं समाज को संगठित करने का विश्वास दिलाया और समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने में अपनी उर्जा समाज बंधुओ के साथ मिलकर सामाजिक कार्यक्रम करने का वचन दिया ।
समाज के समस्त वरिष्ठ जन, युवा साथी, पूरे समाज को एक साथ लेकर कार्य करने का वचन दिया ।