पाराशर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
आकोला (रमेश चंद्र डाड) महर्षि वेदव्यास जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अखिल भारतीय पाराशर समाज उत्थान सेवा संस्थान भीलवाड़ा पर वेदव्यास जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से सुरेश कुमार पाराशर की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महर्षि वेदव्यास जी एवं महर्षि पाराशर जी का पूजन अभिषेक किया गया। उसके बाद समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समाज के प्रबुद्ध जनों ने महर्षि वेदव्यास जी के जीवन पर प्रकाश डाला वह उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। संस्थान के अध्यक्ष सुरेश पाराशर ने पधारे हुए समाज जनों का आभार व्यक्त किया ।प्रतिभा सम्मान के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन हुआ तथा आगे भवन के ऊपर निर्माण के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर भवानी शंकर पाराशर बिजोलिया ,रमेश चंद्र पाराशर बांसवाड़ा , कुंज बिहारी पाराशर आकोला,राधेश्याम पाराशर व रामप्रसाद पाराशर खिनिया ,राजेन्द्र पाराशर, संजय पाराशर,गणपत पाराशर,कन्हैया लाल पाराशर चांदरास ,कैलाश चंद्र पाराशर,नाथु लाल पाराशर, सहित पाराशर समाज के लोगों ने भाग लिया।