नाहरगढ़ में विधायक ने किया पौधारोपण

X
By - vijay |22 July 2024 12:17 AM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) नाहरगढ़ में रविवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल और मांडलगढ़ प्रधान जितेन्द्र कुमार मूंदड़ा के सानिध्य में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर संयोजक अनिल पारीक, जिला परिषद सदस्य हरी लाल जाट, ग्राम सेवा सहकारी समिति
सुरास अध्यक्ष भंवर सिंह जी (लाला बन्ना), पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह राणावत , जीवा खेड़ा के पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट ,गोवर्धन वैष्णव, मुकेश कुमार व्यास सहित कई व्यक्ति मोजूद रहे।
Next Story
