खोईवाल खटीक समाज शहर के अध्यक्ष निर्वाचित

खोईवाल खटीक समाज शहर के अध्यक्ष निर्वाचित
X

भीलवाड़ा ।। खटीक समाज भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष के चुनाव परिणाम में रमेश चन्द्र खोईवाल शहर अध्यक्ष निर्वाचित मुख्य चुनाव अधिकारी अमृतलाल खोईवाल ने बताया शहर अध्यक्ष हेतु नामांकन लिये गये जिसमे 3 उम्मीदवारो ने नामांकन किया। आज शहर अध्यक्ष चुनने के लिए आज प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक राधाकृष्ण मंदिर परिसर में 2 मतदान केन्द्र बनाये गए 831 परिवार मुख्यिाओ ने मतदान किया जो कुल मतदाता 1062 को 78.24 प्रतिशत है । मतदान के आधा घंटे उपरान्त मतगणना शुरू की गई जिसमें अध्यक्ष प्रत्याशी निहालचन्द जी को 4 मत, रमेश चन्द्र खोईवाल को 682 मत तथा रामेश्वरलाल डिडवानिया को 140 मत, नो टा के 02 मत तथा 03 मत खारिज हुए । इस प्रकार रमेश चन्द्र खोईवाल 542 मतों से विजयी घोषित हुए ।

निहालचन्द खोईवाल ने मतदान से पूर्व ही दोनों प्रत्याशी को समर्थ न देते हुए समाजजन को वाट्सअप के माध्यम से सूचित किया गया। विजय उम्मीदवार रमेश खोईवाल को शहर अध्यक्ष निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया था। रमेश जी खोईवाल आगामी 03 वर्ष तक शहर अध्यक्ष पद पर बने रहेगें। इस अवसर पर समाज में सभी वरिष्ठजन प्यारेलाल खोईवाल बंशीलाल पटेल, ओम प्रकाश चावला चाँदकरण खोईवाल, शान्तिलाल चावला,शिवलाल डिडवानिया, मिश्रीलाल खोईवाल, जगदीश खोईवाल, शैलेन्द्र डिडवानिया,

शिवराम जीपी खटीक, अम्बालाल पटेल, हजारी सोलकी , श्यामलाल सहित समाजजनो ने इस चुनाव का हर्षाउल्लास के साथ एक उत्सव के रूप में मनाया ओरे विजयी उम्मीदवार रमेश चन्द्र खोईवाल को इस चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव समिति विगत 16 जून से कार्य कर रही थी, चुनाव समिति में मुख्य चुनाव अधिकारी अमृतलाल खोईवाल तथा सहायक चुनाव अधिकारी कैलाश पटेल, सुरेश चन्देरिया, डाॅ संजय खोईवाल, राधेश्याम सोलकी , चाँदमल डिडवानिया,नन्दकिशोर चावला , प्रेमलाल बडगुर्जर, विनोद खोईवाल, विनोद पटेल, शिवराम

खोईवाल, गोपाल डिडवानिया, प्रितम डिडवानिया ने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाये गये।

Next Story