तेली समाज युवा फाउंडेशन ने गुरु पूर्णिमा पर किए सेवा कार्य

तेली समाज युवा फाउंडेशन ने गुरु पूर्णिमा पर किए सेवा कार्य
X

भीलवाड़ा | तेली समाज युवा फाऊंडेशन भीलवाड़ा द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पंचमुखी गौ उपचार केंद्र, तेली खेड़ा में गौ माता की सेवा के लिए 1200 किलो खाकला और अभी बारिश का मौसम होने के कारण खाकला गीला हो जाता है इसी को देखते हुए तेली समाज युवा फाउंडेशन ने गायों के लिए स्टैंड उपलब्ध कराये और इसके बाद महाराणा प्रताप गौ उपचार केंद्र सांगानेर में भी गौ माता के लिए स्टैंड बनवाकर दिए गए , ताकि भविष्य में भी बारिश के दिनों में गौ माता आराम से चारे को खा सके, इस मौके पर तेली समाज युवा फाउंडेशन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे |

Next Story