जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष मूंदडा व सचिव बने कुमावत
X
भीलवाड़ा। सोमवार को एक होटल नाव चुनाव अधिकारी लाजपत आचार्य , ज़िला खेल परिषद के प्रतिनिधि हेमेंद्र सिंह राणावत राजस्थान जिमनास्टिक्स संघ के प्रतिनिधि भरत सिंह व ज़िला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि भगवत सिंह कानावत के सानिध्य में हुए । जिला जिम्नास्टिक्स संघ के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें में अध्यक्ष पद पर कैलाश मुंदड़ा , सचिव पद पर मुकेश कुमावत , कोषाध्यक्ष पद पर जन्मेंजयदेव सिंह , उपाध्यक्ष पद पर देशबंधु भट्ट, नीता जीनगर , गोविंद तेली, कृष्णकांत टांक, संयुक्त सचिव कालू सिंह राव, महेश टांक, मंजू आचार्य, सुमेर सिंह निर्वाचित हुए ।
Next Story