गायत्री शक्तिपीठ पर गुरु पूर्णिमा पर गायत्री महायज्ञ संपन्न
भीलवाड़ा| श्री अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार की शाखा श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट रोडवेज बस स्टैंड के पास भीलवाड़ा पर 21 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोलास से मनाया गया।
व्यवस्थापक द्वारिका प्रसाद कुंतल,सहव्यवस्थापक राजेश ओझा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ कई पारियों में संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ो आहुतियां दी गई इसमें जन्मदिवस,विवाह दिवस, नामकरण, विद्यारम्भ, पुंसवन, दीक्षा संस्कार निशुल्क करवाए गए। साथ ही आज युवा सम्मेलन का आयोजन गायत्री ज्ञान मन्दिर में हुआ जहाँ पर गायत्री परिवार कोटा की युवा टीम ने सभी युवाओं को प्रशिक्षण दिया और वृक्षारोपन ओर व्यसन मुक्ति कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई !
गुरु पूर्णिमा पर्व से पूर्व 18 से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय अखंड जप साधना भी रखी गई।
व्यवस्था में प्रज्ञा युवा मंडल, महिला मंडल व सभी परिजनों का विशेष सहयोग रहा तत्पश्चात भोजन प्रसाद भी रहा है इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने जिन्होंने भाग लिया।