राजस्थान खो- खो संघ के चुनाव संपन्न
भीलवाड़ा राजस्थान खो खो संघ की साधारण सभा की बैठक गढ़वाल पैलेस अजमेर में आयोजित की गई बैठक में राजस्थान खो खो संघ के चुनाव 2024 से 28 तक के लिए संपन्न हुए चुनाव मैं मुख्य चुनाव अधिकारी अजयपाल गहलोत भारतीय खो खो महासंघ के पर्यवेक्षक उपकार सिंह विक्र राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के पर्यवेक्षक रामनिवास खेल अधिकारी राजस्थान स्टेट ओलंपिक संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर उपस्थित थे इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी अजयपाल गहलोत ने कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी की घोषणा की जिसमें अजगर अली सचिव एवं भीलवाड़ा खो खो संघ के सचिव मायाकांत शर्मा को राजस्थान खो खो संघ के संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया इस अवसर पर जिला खो खो संघ के अध्यक्ष रामपाल चौधरी राजस्थान टीम के कोच केसर सिंह जी भला सीताराम बसीटा श्रवण खटीक दीपक खींची कल्पेश सांखला अर्जुन कुमार रेगर सभी ने मिलकर बधाई देखो वह जिले के खो-खो संघ के सभी खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है