अच्छी वर्षा के लिए खूब पौधारोपण करें - सोनी

X
भीलवाड़ा। अच्छी वर्षा व शुद्ध प्राणवायु के लिए अधिक मात्रा में पौधे लगाकर उन्हें पल्लवित करे। अधिक मात्रा में पौधे लगाकर ही प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निजात पाया जा सकता है। यह बात संगम उद्योग समूह द्वारा निःशुल्क पौधे व ट्रीगार्ड वितरण अभियान के तहत संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने कही। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि अभियान के तीसरे दिन कृष्णा सोनी, हेमलता अजमेरा, कोमल पटवारी, मुस्कान तेली, वर्षा जगतियानी, सुधा मंत्री, सत्यनारायण टेलर, राजकुमार सूत्रकार सहित 454 लोगों को पौधे वितरित किए गए। विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और आमजन को 353 ट्री गार्ड व 7250 पौधों का वितरण किया गया। पौधा वितरण में श्याम बिरला, मुकेश अजमेरा, दाताराम वर्मा, सत्यनारायण व्यास का सहयोग रहा।
Next Story