बिना गुरु लक्ष्य की प्राप्ति असंभव-वैष्णव

बिना गुरु लक्ष्य की प्राप्ति असंभव-वैष्णव
X

कोटडी उपखंड मुख्यालय स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के निर्देशक उमेश वैष्णव ने कहा कि गुरु का स्थान सर्वोच्च है गुरु हमें अपने कर्तव्य और दायित्वों का बोध कराता है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान से हमें प्रेरित करता है अतः बिना गुरु के लक्ष्य की प्राप्ति असंभव है। प्रधानाचार्य सावित्री वैष्णव ने कहा कि गुरु के दिए हुए ज्ञान को सीख कर अपने जीवन में उतारना है गुरु हमेशा सबकी भलाई के लिए कार्य करता है वसुधैव कुटुंबकम की भावना जागृत करने का कार्य करता है राष्ट्र को एक नई दिशा ले जाने का कार्य करता है इसीलिए वह राष्ट्र निर्माण मैं अहम भूमिका निभाता है। गुरु पूर्णिमा समारोह के अवसर पर सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बसंती जैन, अंजुम पठान,डिंपल जैन,वर्षा जैन,यासमीन मंसूरी,प्रियंका डीडवानिया, खुशबू ट्रेलर ,खुशबू शर्मा ,अंजू जांगिड़, प्रियंका चतुर्वेदी, शिवानी तंबोली, कविता बाबेल ,अरुणा चेचाणी, विद्या सैनी,समीम रंगरेज ,अरुण डीडवानिया, हाजी बाबू खान मेवाती ,प्रकाश वैष्णव ,संजीव वैष्णव, कुसुम शर्मा सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Next Story