रामधाम में चातुर्मास प्रवचन शुरू, शिवालय में हुआ अभिषेक


भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में सोमवार को चातुर्मास शुरू हुआ। इस मौके पर चातुर्मास के लिए आए नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने मंगलाचरण से प्रवचन कि शुरुआत की। स्वामी ने कहा कि भगवान की चातुर्मास में हर व्यक्ति को पूजा अर्चना करनी चाहिए। भगवान को भोग लगाकर भोजन करना चाहिए। हरी सब्जी व दही का प्रयोग नहीं करना चाहिए। प्रवचन के शुरू में शान्ति पाठ पंडित रमाआकांत शर्मा व पंडित सुशील शुक्ला ने किया। स्वामी का माल्यार्पण राकेश सिंहल व ओमप्रकाश अग्रवाल ने किया। श्री राम जय राम से रामधाम गुंजायमान रहा। राकेश सिंहल व धर्मवीर बियानी के यजमानत्व में शिवालय में पंडित रमाकांत शर्मा, पंडित रामू, पंडित घनश्याम, पंडित सुशील शुक्ला के मन्त्रोंचार के बीच अलग अलग समय में दुग्धभिषेक किया गया। सावन का पहला दिन और सोमवार होने से शिवालय भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा। भक्तों का अभिषेक के लिए तांता लगा रहा। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया की रामधाम में चातुर्मास के तहत नियमित सुबह 9 बजे से स्वामी चैतन्यानंद गिरी महाराज के प्रवचन होंगे। सुबह 10 व शाम 4 बजे शिवालय में भगवान शंकर के परिवार का भव्य श्रृंगार एवं अभिषेक होगा।

Next Story