एक देश एक समाज, हिन्दू समरसता पर हो हमारा ध्यान - लिम्बाराम

By - vijay |22 July 2024 5:15 PM IST
भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की और से अम्बेडकर नगर में संचालित घुमंतु जाति छात्रावास का बेंगलुरु से आए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक लिम्बाराम ने अवलोकन किया। इस मौके पर लिम्बाराम ने बालकों से कहा कि हमें एक देश एक समाज, हिन्दुओं की समरसता, नशा मुक्ति और शिक्षा प्रचार प्रसार में पूरा ध्यान देना है। हम यह सोचकर पढ़ाई करे की अच्छे इंसान बने। इस मौक़े पर शिव गारू, छीतरमल गैंगगट, लादुलाल पोकर, सुरेश डांगरा, भैरूसिंह गोलियां, शंकरलाल माली, प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर, छात्रावास संचालन समिति के संयोजक राजेंद्र विजयवर्गीय सहित अंबेडकर नगर के समाज बंधु मौजूद थे।
Next Story
