रामधाम में प्रोजेक्टर से समझाया गुरु का महत्व


भीलवाड़ा । हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी चैतन्यानन्द गिरी के सानिध्य में प्रोजेक्टर के माध्यम से गुरु का महत्व बताया गया। इस मौके पर हिंदू जन जागृति समिति के राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के समन्वयक आनंद जागेटिया ने कहा कि शिष्य के जीवन में गुरु का बहुत महत्व है । गुरुपूर्णिमा गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है । गुरुदर्शन से हर प्रकार के कष्ट का निवारण होता है। उन्होंने कहा कि गुरु का कार्य शिष्यों का उद्धार करना है, धर्म की संस्थापना करना है। श्रीकृष्ण और अर्जुन के गुरु शिष्य जोड़ी ने यही कार्य किया । इसलिए गुरुपूर्णिमा पर धर्म की रक्षा का संकल्प ले । व्यक्तिगत जीवन में धर्म का विज्ञान समझकर उसे जीवन में लाना और रामराज्य निर्माण के लिए प्रयास करना, यही वास्तविक गुरुकार्य है । लघु उद्योग भारती प्रांत उपाध्यक्ष रविंद्र जाजू ने कुटुंब प्रबोधन पर जागृत किया। कार्यक्रम में गोविंद प्रसाद सोडाणी, केदार गंगरानी, सुमन बाहेती आदि ने भी अपने विचार रखें। गुरु डॉ. आठवले का मार्गदर्शन भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया । कार्यस्थल पर लगी जागृति की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही । शंकरलाल काबरा, आशा काबरा, शंकरलाल छिपा, लक्ष्मी नारायण कोठारी, भगवानस्वरूप, भंवरलाल शर्मा आदि मौजूद थे।

Next Story