मॉडल स्कूल आसींद में प्राइमरी स्कूल की शुरुआत
आसींद मंजूर आसींद_ सोपुरा में राजकीय मॉडल विद्यालय में राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा प्रदेश के 134 मॉडल स्कूलों में प्राइमरी विंग का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से कहा कि मॉडल स्कूल में प्राइमरी विंग में फर्नीचर पुस्तक और एक्टिविटी आदि समस्त व्यवस्था की जाएगी।
इस क्रम में माॅडल विद्यालय आसींद के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया की माॅडल विद्यालय आसींद में प्राइमरी विद्यालय का उद्घाटन के अवसर पर समस्त नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर माला पहनना कर और फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया। आज विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया और समस्त विद्यार्थियों के लिए विद्यालय स्टाफ द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर भामाशाह का साफा बंधन कर स्वागत किया गया जिसमें महावीर प्रसाद साहू आसींद ने प्राइमरी विंग में सीसीटीवी कैमरा सेट लगाने की घोषणा की तथा रामचंद्र पायलट गोविंदपुरा ने ₹11 हजार का आर्थिक सहयोग किया । इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान लोकेश चंद्र नागला ने विद्यालय में शैक्षिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अति शीघ्र व्यवस्था करने की बात कही इस उद्घाटन सत्र कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर, फौजमल गुर्जर ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया।
आज बच्चों में एक नया उत्साह और उमंग देखा गया इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के रामस्वरूप जोशी, विकास टेलर , उग्रसेन, किशोरी कुमार, महबूब, सुरेश चंद्र पुरोहित, देवेन्द्र सिंह तंवर, ओमप्रकाश जाट, ओमप्रकाश बैरवा, दिनेश मीणा, महीपाल मीणा, सोराज मेघवंशी , महावीर प्रसाद, संजय कुमार, सम्पत लाल जाट, राहुल टेलर, नारायण सिंह,रामसिंह, सुमन छापोला , हनी सोनारीवाल, राम लाल राव, अशोक साहू, सुनील सेन और अभिभावकगण आदि मोजूद रहे।