गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरुदेव का किया स्वागत

भीलवाड़ा गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर श्री नामदेव समाज सेवा समिति(मेवाड़ महासभा) मुख्यालयः भीलवाड़ा(राज.) के पदाधिकारियों द्वारा गुरुदेव गोवर्धन लाल तोलम्बिया साः के निवास स्थान झुपड़ियां जिला चितौड़गढ़ जाकर उनका स्वागत एवं सम्मान मेवाड़ी लहरिया वाला साफा,शाल, विठ्ठल नामदेव जी ऊपर्णा,समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा द्वारा किया गया।इस अवसर पर उनके बड़े भाई साहब उदयराम तोलम्बिया महावीर छापरवाल अमरगढ़ एवं प्रकाश सर्वा करेड़ा का स्वागत भी विठ्ठल नामदेव जी ऊपर्णा, मेवाड़ महासभा पत्रिका द्वारा किया गया,तत्पश्चात गुरूदेव तोलम्बिया जी द्वारा भी साफा पहनाकर नई कार्यकारिणी का स्वागत,सत्कार किया गया और भोजन प्रसादी में सम्मिलित हुए।
इस महोत्सव पर बालमुकुंद तोलम्बिया(अध्यक्ष),कृष्ण कुमार बुला(महामंत्री),शिव प्रसाद बुलिया(कोषाध्यक्ष),सुरेन्द्र बुला शाहपुरा(संगठन मंत्री),उदयलाल छापरवाल सागांनेर,भँवर लाल तोलम्बिया आगूंचा,किशन छापरवाल, सत्यनारायण नथिया,रामदयाल नेहरिया सहित आदि अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।