विश्वशांति की मंगल कामनाओं के साथ पूर्णाहुति व शोभायात्रा सम्पन्न
भीलवाड़ा। आजारदारान दिगंबर जैन मंदिर आमलियों की बारी मे 14 जुलाई से चल रहे श्री नंदीश्वर दीप मंडल विधान का 21 जुलाई को पूर्णाहुति और जिनेंद्र देव की विशाल शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ।
नवीन चौधरी ने बताया कि प्रात: काल की वेला से मंदिर में सभी श्रावक पुरुष महिलाएं बच्चे विधान मे अंतिम दिन धर्म लाभ लेने पहुंचे। नित्य अभिषेक शांतिधारा मूलनायक से श्री पाश्र्वनाथ भगवान पर प्रथम अभिषेक सुखमाल, किरण, पुष्पा, रोहित चौधरी परिवार तथा प्रेमराज, कैलाश कंवर अग्रवाल परिवार ने किया। विधान की पूजन अत्यंत भक्ति और संगीतमय करी गई। विधान के पूर्णाहुति की सभी क्रियाएं और हवन महावीर सेठी द्वारा कराई गई। जिसके मुख्य परिवार राजकुमार, नरेश, विकास चौधरी ने किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश चौधरी जयकुमार कोठारी अजय कोठारी द्वारा मंदिर विधान में सहयोगी कार्यकर्ताओं ने नरेश, प्रदीप, नवीन चौधरी, सुनील कोठारी को स्वागत सम्मान पगड़ी माला शाल ओढाकर तिलक लगा कर किया गया । मंदिर में जिनवाणी की संरक्षा करने में सहयोगी राजकुमार चंदौरिया भागचंद गोधा का भी सभी ट्रस्टीयों द्वारा स्वागत सम्मान किया। मंदिर में प्रथम बार श्री जी को पालकी में विराजमान कर विशाल शोभायात्रा निकाली गई ,जो भव्यता लिए हुए माणिक्य नगर से रामद्वारा रोड़ सब्जी मंडी होते हुए मंदिर स्थल पहुंची। राह में पुरुष महिला भजनों पर नाचते झूमते जैन धर्म के जयकारे लगा रहे थे। पालकी में प्रतिमा विराजमान करने का पुण्य प्रकाश चंद्र, नवीन चौधरी परिवार ने प्राप्त किया। प्रकाश चंद्र चौधरी द्वारा सभी आगुंतुकों और विधान पूजन में मैं बैठने वालों का अभिनंदन आभार प्रकट किया ।