इंद्र ध्वज वायु परीक्षण से मौसम का पूर्वानुमान

भीलवाड़ा में 250 सौ साल पुराने तरीके से दावा किया गया कि इस बार राजस्थान समेत देशभर में अच्छी बारिश होगी प्रदेश में हरियाली और पैदावार में वृद्धि होगी तेज हवा के साथ तूफान आने की आशंका जताई गई है 250 साल पुराने इस टेस्ट को वायु परीक्षण के नाम से जाना जाता है गुरु पूर्णिमा के बाद यह परीक्षण किया जाता है सूर्यास्त के बाद शाम 7:15 बजे इस परीक्षण को किया गया शहर के ज्योतिषाचार्य ने इंद्र ध्वज पूजन किया अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉ पंडित सीताराम त्रिपाठी शास्त्री ने बताया कि इस बार वायु परीक्षण के दौरान हवा पूर्व की ओर रही जब वायु पूर्वी होती है या उत्तर पूर्वी की ओर होती हैं यह अच्छी बारिश का सूचक है हवा अभी पूर्व से चली है अच्छी बरसात होगी हवा का रुख एक-दो सेकंड के लिए पश्चिम की तरफ घुमी इसका मतलब है कि कुछ जगह तूफानी हवा भी देखने को मिलेगी तूफानी हवा का असर 100 किलोमीटर के अंदर रहेगा इससे भीलवाड़ा के आसपास एरिया में अच्छी बरसात होगी इसके साथ ही अतिवृष्टि से कहीं कहीं पानी से दुर्घटनाएं होने की भी संभावनाएं बनी रहेगी डॉ त्रिपाठी ने बताया कि सन 1727 से शुरू हुई यह परंपरा आज भी ज्योतिष वैज्ञानिकों ने जारी रखी है वायु परीक्षण कर वर्षा की भविष्यवाणी की गई वर्षा के चार स्तंभों में अन्न व वायु स्तंभ पूर्णता लिए हुए हैं अन्न वायु स्तंभ पूर्णता लिए हैं वही जल वितरण स्तंभ भी उपलब्धता श्रेष्ठ का दायक है यह सभी वर्षा अन्न व चारे की उपयोगिता दर्शा रहे हैं पूर्व से पश्चिम की और बहना ही श्रेष्ठ वर्षा के साथ सुख समृद्धि दायक हैं इस साल राजस्थान और आसपास के दूसरे राज्यों में श्रेष्ठ वर्षा होने का दावा है पांच सोमवार के प्रभाव से राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश श्रेष्ठ वर्षा श्रेणी में रहेंगे पश्चिमी भारत में कुछ राज्यों में खंडवृष्टि होगी इस बार रोहिणी का निवास संधि पर है अतः समय अनुकूल खंडवृष्टि या मध्यम दृष्टि के योग बनेंगे समय का वाहन बैल होने से वर्षा की श्रेष्ठ धान्यादी के लिए उत्तम होगी प्राकृतिक प्रकोप का असर ज्यादा रहेगा समय का वास धोबी रजक के घर होने और वरुण नमक मेघ होने से वर्षा की अनुकूलता रहेगी इस अवसर पर शहर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित दिनेश त्रिपाठी,प सतीश उपाध्याय,प दिनेश शर्मा,प जगदीश पुरोहित,प पवन त्रिपाठी,प हरिओम शर्मा,प निखिल गर्ग, नानालाल शर्मा,गणपत शर्मा, रमेश शर्मा,विजय जैन, स्वतंत्र जैन,प विधान त्रिपाठी, थे

Next Story