जिले में वर्षा

जिले में वर्षा
X

भीलवाड़ा। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रातः 8 बजे तक भीलवाड़ा जिला मुख्यालय में 33 मिलीमीटर, तहसील हमीरगढ़ में 8, हुरडा में 55, कोटडी में 2, करेड़ा में 4, मांडलगढ़ में 11, रायपुर में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों में कारोई मे 1, रूपाहेली में 4, पारोली में 5, बागोर में 25, ज्ञानगढ़ में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। चंद्रभागा बांध पर 10, कोठारी बांध पर 8, मातृकुंडिया बांध पर 1 तथा पाटन बांध पर 62 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई।

Next Story