अज्ञात अधेड़ की लाश मिली, शव की नहीं हुई पहचान
भीलवाड़ा। चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के नजदीक एक अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा मिला। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के सामने रेलवे ट्रैक और नाले के बीच झाडिय़ों में लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देख, पुलिस को सूचना दी। एएसआई राजू गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां झाडिय़ों में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के पास किसी तरह का ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे की उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने आस-पास के होटल वालों से पूछताछ की तो पता चला कि यह व्यक्ति तीन-चार दिन से पास ही स्थित बालाजी मंदिर के बाहर ही सोता था और क्षेत्र में ही घूम रहा था। पुलिस ने पहचान के अभाव में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। फिल्हाल शव की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है और वह पेंट-शर्ट पहने है।