सड़क मार्ग पर बिलायती बबूल से दुर्घटना की आशंका
आकोला (रमेश चंद्र डाड़ ) बरुन्दनी पारसोली सड़क मार्ग पर मालीखेडा रेलवे अंडर पास से पारसोली के समीप रूपारेल नदी तक कई जगहों पर सड़क के दोनो ओर कंटीले विलायती बबूल के घने पेड़ों के कारण हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
रूपारेल नदी के पुल की बरुन्दनी की ओर की चढ़ाई के विकट मोड पर तो हालात ऐसे है कि सामने से आने वाले वाहन दिखाई नही देते । सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वहां पर विकट मोड का बोर्ड तक नही लगा रखा है। विभाग ने एक बोर्ड जरूर लगा रखा है जिस पर भी आधे अधूरे शब्द दिख रहे है। जो पुल पर पानी होने पर पुल पार नहीं करने के लिए सावधान करते है। विकट मोड की कोई चेतावनी वाला बोर्ड नही लगा रखा है।
सड़क पर विलायती बबूल सड़क के इतने समीप आ गए कि साइड देने में भी परेशानी होती है। अचानक कोई मवेशी आ जाए तो दुर्घटना हो जाए । पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह ने सड़क के दोनो ओर विलायती बबूल हटाने की मांग विभाग से की जिससे कोई दुर्घटना नही हो।