सोनी परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु, ग्रामीणों की आंखे अभी भी नम

आकोला (रमेश चंद्र डाड़)। बडलियास में सोनी परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु के बाद सोमवार की अपराह्न माहेश्वरी समाज बडलियास के भवन में हुई श्रद्धांजलि सभा में माहेश्वरी समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के भी बड़ी संख्या में प्रतिनिधि एकत्रित हुए। श्रद्धांजलि सभा में अन्य समाज के भी कई व्यक्ति महिलाएं भावुक नजर आई। सभी स्वर्गीय उप सरपंच सत्य नारायण सोनी की निस्वार्थ सेवाओं का स्मरण कर रहे थे।

जैसा कि विदित है शनिवार को बड़लियास के उप सरपंच सत्य नारायण सोनी का निधन हो गया था। उसके बाद उपचार के दौरान रविवार की तड़के सोनी की पत्नि ममता देवी सोनी और पुत्र आशुतोष सोनी का भी भीलवाड़ा में निधन हो गया था।

श्रद्धांजलि सभा में पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, पूर्व सरपंच सत्य नारायण काबरा , भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार बाहेती ,रमेश चन्द्र राठी,प्रदीप कुमार बल्दवा , बड़लियास के सरपंच प्रकाश चन्द्र रैगर, सूथेपा के पूर्व सरपंच रमेश चन्द्र शर्मा , माहेश्वरी समाज बड़लियास के अध्यक्ष प्रहलाद राय पोरवाल , माहेश्वरी धर्मशाला समिति सिंगोली के अध्यक्ष घन श्याम राठी सहित सैंकड़ों व्यक्ति मोजूद रहे। विचार प्रकट करते हुए वक्ता भावुक हो गए।

Next Story