लेदर गुड्स प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

भीलवाड़ा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला उद्योग वाणिज्य केन्द्र द्वारा लेदर गुड्स निर्माण का 2 माह का प्रशिक्षण माह अगस्त 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चमडे के विभिन्न आईटम जैसे बेग, पर्स, बेल्ट व अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाने का 20 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाकर उनको स्वावलम्बी बनाने के प्रयास किये जाएगे।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक के.के. मीना ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर अनुसूचित जाति के 18 से 35 वर्ष के युवक, युवतियों से 5 अगस्त तक आवेदन मांगे गये है। साथ ही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अनुभवी मास्टरक्राफ्टसमेन (प्रशिक्षक) एवं सहयोगी के लिये भी आवेदन पत्र 5 अगस्त तक आमंत्रित किये जायेगे।

प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षक/सहायक का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों में से निर्धारित कमेटी द्वारा साक्षात्कार पश्चात किया जायेगा। दो माह के प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को 1 हजार तक का टूल किट एवं स्टाई फंड 1 हजार रूपये दिये जायेगे । अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Next Story