बिजली गिरने से पोल क्षतिग्रस्त महिला को लगा झटका उपकरण जले
X
भीलवाड़ा हलचल हलेड रोड पर हीरानगर में बिजली गिरने से एक विद्युत पौल क्षतिग्रस्त हो गया और पास ही रहने वाले एक व्यक्ति के मकान के बिजली के उपकरण भी चल गए जबकि उसकी पत्नी के झटका लगा है।
बताया गया है कि हलेड के निकट हीरानगर मैं दो दिन पहले एक विद्युत पोल पर बिजली गिरी जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और पास ही रहने वाली नेहा सोनी के मकान में लगे उपकरण जल गए और उसके करंट का झटका लगा है इस संबंध में विद्युत विभाग को शिकायत की गई लेकिन ना तो विद्युत खंभा सुधर गया और नहीं शिकायत को कोई तवज्जो मिली है
Next Story