वर्षादास गुप्ता की दो विद्यालयों में कत्थक की प्रस्तुति

वर्षादास गुप्ता की दो विद्यालयों में कत्थक की प्रस्तुति
X

भीलवाड़ा -स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्युजिक एण्ड कल्चरल अमंग्स्ट यूथ) एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से चल रहे वर्कशॉप ड्रेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम के पहले दिन आज को कत्थक नृत्यांगना वर्षा दास गुप्ता की प्रथम प्रस्तुती प्रातः 8 बजे रा.उ.प्रा.वि. मंगलपुरा एवं द्वितीय प्रस्तुती 10 बजे रा.उ.प्रा.वि. बिलिया में हुई।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पालिया ने बताया कि वर्षादास गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरूआत शिव स्तुति ’’महादेव शंभु जटाझुट’’ से करते हुये श्रावण मास में शिव स्तुति का महत्व बताकर शिव की महिमा का गुणगान करते हुये राधा कृष्ण के प्रेम को ठुमरी में दर्शाते हुये मटकी फोड़ना, माखन चुराना आदि लीलाओं को जीवंत कर दिया। फिर शुद्ध कत्थक में गत निकास, परन, आदि की प्रस्तुति देते हुये देवी दुर्गा की स्तुति में दुर्गा के स्वरूपों को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम कोर्डिनेटर अनु प्रजापत के अनुसार कल 24 जुलाई को वर्षा दास की प्रथम प्रस्तुति रा.उ.मा.वि. तस्वारिया एवं द्वितीय प्रस्तुती प्रातः 10 बजे एवं स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल तस्वारिया में होगी।

Next Story