राशन सामग्री वितरित

By - bhilwara halchal |23 July 2024 6:33 PM IST
भीलवाड़ा । जैन संस्कार महिला मंच सुवाणा द्वारा सुवाणा कस्बे स्थित श्री वद्र्वमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपासरे शीतल भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत जैन मुनि उप प्रवर्तक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी महाराज के निर्देशानुसार कस्बे की जरूरतमंद महिलाओ को राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंच की राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया,राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष शालू चपलोत,सुवाणा अध्यक्षा विजयलक्ष्मी हिंगड़,मंत्री आशा चपलोत,उपाध्यक्ष खुशबू चपलोत सहित कई महिलाए उपस्थित थी।
Next Story
