तेरापंथ महिला मंडल की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
भीलवाड़ा ।वार्षिक साधारण सभा साध्वी श्री कीर्तिलता जी ठाणा-4 के प्रांजल सानिध्य में आज तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। साध्वी ने कार्यशाला में बहिनों को संघ में सेवा समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की।आपने अपना शुभाशीष देते हुए निरंतर आगे बढ़कर संघ एवं स्वयं के विकास की बात कही।कार्यशाला में समागत बहिनों के प्रति महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड ने स्वागत एवं कृतज्ञता के भाव ज्ञापित करते हुए कहा कि गतवर्ष की सफलता के लिए एक एक बहिन का सहयोग सराहनीय है।अपनी पूरी टीम के कार्य की सराहना की और सबके प्रति आभार व्यक्त किया।महिला मण्डल मन्त्री अमिता बाबेल ने 2023-24का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें पूरे वर्ष की आध्यात्मिक गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी एवं आगामी गतिविधियों में अधिक से अधिक बहिनों को मण्डल से जुड़कर इसकी प्रगति में अपना योगदान देकर इस संगठन को सशक्त बनाना है। इस साधारण सभा में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय महामंत्री नीतू ओस्तवाल,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या उषा सिसोदिया की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यसमिति सदस्या मनाली चोरडिया ने संविधान का वाचन किया। कोषाध्यक्ष निकिता कांठेड ने गत वर्ष 2023-24के आय व्यय का विवरण सुंदर नियोजित तरीके से प्रस्तुत किया। मण्डल की बहिनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। कन्या मंडल सह संयोजिका निकिता बाबेल ने कन्या मंडल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रचार प्रसार मन्त्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि इस सत्र का संचालन सहमंत्री सुमन लोढ़ा ने किया।आभार सहमंत्री विनीता सुतरिया ने किया।इस कार्यशाला में कन्या मंडल टीम की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता में सोनिका मेहता एवं अन्य बहिनों का अच्छा सहयोग रहा।