कहा हे विद्युत महकमे के जिम्मेदार: आज हादसा , फिर भी ये लापरवाही ,

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) आज प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बिजली के करंट से एक श्रमिक की मौत के बावजूद विद्युत विभाग जागरूक नहीं हुआ है इस घटना के बाद भी बिना सुरक्षा उपकरणों के बिजली लाइनों पर काम करने का नजारा देखने को मिला है इससे यही लगता है कि विद्युत महकमा ओर इसके आका कितने लापरवाह है अपने कार्मिकों की जान की भी परवाह नहीं की जाती है

Next Story