भामश का अधिवेशन संपन्न,सरस डेयरी भीलवाड़ा की कार्यकारिणी गठित

भामश का  अधिवेशन संपन्न,सरस डेयरी भीलवाड़ा की कार्यकारिणी  गठित
X

भीलवाड़ा ।भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस पर भारतीय डेयरी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा का दिवाकर धाम माधव नगर में द्वितीय अधिवेशन सांवरलाल माली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रमिक गीत व दीप प्रज्वलन करके किया गया

जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 23 जुलाई 1955 को भारतीय मजदूर संघ की भोपाल में स्थापना हुई आज 70वें स्थापना दिवस पर इस सदी का देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बन गया है मुख्य वक्ता के रूप में प्रभास चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरस डेयरी भीलवाड़ा में 400 से अधिक मजदूर साथी कार्य कर रहे हैं जिनकी कई समस्याएं हैं इन समस्याओं के बारे में राजस्थान सरकार से बात कर इन्हें दूर करेंगे मुख्य अतिथि मोहनलाल सरधना ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर रहना होगा डर के आगे जीत है 70 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन कार्य हेतु अधिक समय के समर्पण पर भी बल दिया


डेयरी महामंत्री मानसिंह ने मांग पत्र पर कहा की वर्दी भत्ता सब कर्मियों को एक समान दिया जावे नियमित कार्मिकों की पदोन्नति समय पर की जावे मेडिकल की सुविधा सभी सविदा.ठेका कर्मी व अन्य कर्मियों को दी जावे

अध्यक्ष सांवरलाल ने कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की, निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह राठौड ने नई कार्यकारिणी का मनो नयन किया जिसमें संरक्षक मोहनलाल सराधना,सांवरलाल माली अध्यक्ष,नानूराम शर्मा इंद्रजीत सिंह रामेश्वर लाल उपाध्यक्ष, आशीष कुमार कोषाध्यक्ष,सूरज करण सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक संगठन मंत्री, शोभा लाल राकेश सिंह प्रचार मंत्री,श्रीमती सुप्रिया गोठवाल मंजू नायक मंत्री,सुरेश सिंह रतनलाल उदयलाल प्रशांत सत्यनारायण वैष्णव निशा योगेश संपत गुर्जर मुकेश गुर्जर सत्यनारायण कोली रामस्वरूप पाटीदार देवी नाथ सदस्य बनाए गए अधिवेशन के दौरान दिनेश भट्ट कमलेश हाडा माया प्रजापत सांवरमल जोशी सोनू माली गोपाल शर्मा गजल लोकेश वैष्णव भैरूलाल जाट कैलाश चौधरी संजू राठौड़ अजय माथुर जगदीश वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Next Story