गंगापुर थाने की जीप टेंपो से भिड़ी, सिपाही चोटिल
X
गंगापुर सुरेश शर्मा। गंगापुर पुलिस थाने की जीप आइस्क्रीम लॉरी (टेंपो) से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। हादसा गेरुडी मंगरी के पास हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गंगापुर थाने की जीप कार्रवाई के लिए अरनिया के लिए रवाना हुई । वहां से लौटने के दौरान गेरूडी मंगरी के निकट आइस्क्रीम लॉरी (टेंपो) से टकरा गई। हादसे में जीप क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जीप में सवार कांस्टेबल छगनाराम घायल हो गया। वहीं अन्य पुलिस कर्मचारियों के भी हल्की चौटे लगी। घायल जवान को सहाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त जीप को ट्रैक्टर की सहायता से गंगापुर लाया गया है।
Next Story