खतरे की घंटी बजी,यात्री उतर गए ,ट्रेन चली गई

खतरे की घंटी बजी,यात्री उतर गए ,ट्रेन चली गई
X

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर बीती रात जयपुर असारवा ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच के पूरे यात्री फायर अलार्म बजने पर डेट स्टेशन पर नीचे उतरे। इस बीच गाड़ी चल पड़ी और सभी यात्री स्टेशन पर ही रह गए। ट्रेन के गार्ड ने यात्रियों को देखा भी लेकिन ट्रेन को नहीं रुकवाया। ट्रेन रात 12:25 बजे भीलवाड़ा से रवाना हुई थी।


डेट में सवा एक बजे के आसपास पहुंची थी कि कोच में फायर अलार्म बजा। आग लगने के खतरे को देखते हुए कोच के सारे यात्री स्टेशन पर ही उतर गए। बाद मेंंंंं उन्हें दुसर साधन से गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा।

Next Story