पीएम मित्रा योजना की तर्ज पर भीलवाड़ा में बनेगा टेक्सटाइल पार्क
भीलवाड़ा। केंद्र सरकार के आम बजट में पीएम मित्रा योजना के तहत भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क नहीं बनने से कपड़ा उद्योग जगत निराश है। इस निराशा को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने फिर कहा है कि वह पीएम मित्रा योजना की तर्ज पर भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा।
प्रदेश के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व राज्य सरकार में टेक्सटाइल पार्क के लिए उपयुक्त स्थान पर भूमि का आवंटन नहीं करने की वजह से केन्द्र सरकार की पीएम मित्रा योजना का लाभ नहीं लिया जा सका। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में पीएम मित्रा योजना की तर्ज पर टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा। उद्योग मंत्री राठौड़ ने राज्य विधानसभा में उद्योग विभाग (मांग संख्या-56) की अनुदान मांग पर हुई बहस के जवाब में फिर दोहराया। सदन ने उद्योग विभाग की 6 अरब 63 करोड़ 94 लाख 27 हजार रूपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी।
राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पांच साल में औद्योगिक विकास के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 15 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर दोगुना यानी 30 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा। यह कार्य 'ईज ऑफ बिजनेस' और 'लो कॉस्ट बिजनेस' से संभव हो सकेगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने अल्प समय में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भूमि एवं बिजली की पर्याप्त उपलब्धता कम दर के साथ सुनिश्चित की जाएगी। बजट में रीको एरिया से 1 किमी की परिधि में भू-रूपान्तरण के लिए रीको की एनओसी की बाध्यता को खत्म करने की घोषणा की गई है। जल्द ही लैण्ड एग्रीगेशन पॉलिसी लायी जाएगी। निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए नीति लाकर उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राजस्थान वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक पॉलिसी तथा ट्रांसफर ऑफ इंडस्ट्रीयल लैण्ड वेलिडेशन एट लाने की घोषणा की गई है।