कैंसर जागरूकता कार्यशाला आयोजि‍त

कैंसर जागरूकता कार्यशाला आयोजि‍त
X

भीलवाड़ा। साध्वीश्री कीर्तिलता जी ठाणा-४ के पावन सानिध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता कार्यशाला तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में आयोजित की गई। साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। साध्वी श्री कीर्तिलता ने कैंसर जागरूकता विषय पर बताया कि संसार का हर व्यक्ति सुखी रहना चाहता है सुखी रहने का सबसे मूल सूत्र है स्वास्थ्य ! स्वस्थ रहने में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु व्यवस्थित दिनचर्या अनुसार भोजन संकल्प शक्ति, खानपान की शुद्धता,मन्त्र जाप आदि द्वारा अध्यात्मय सुखमय शांतिमय जीवन जी सकते है। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड ने आज के दौर की गंभीर बीमारी कैंसर विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया है, इसके लिए शारीरिक, मानसिक, सामाजिक स्वच्छता के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से भी स्वस्थ रहना आवश्यक है।

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय महामंत्री नीतू ओस्तवाल ने बताया कि लोगों में जो कैंसर को लेकर भ्रांतियां फैली हुई है उनका निवारण करने एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिमाह कैंसर जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। योग प्रशिक्षक अनीता हिरण ने बड़े ही सुंदर तरीक़े से कैंसर के कारण बताते हुए कहा कि कैसे हम दैनिक जीवन में छोटे छोटे नियम संकल्प अपनाकर जागरूक रहकर इस भयावह बीमारी से बच सकते है।योग,आसन, प्राणायाम, मुद्रा द्वारा हम स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में अग्रसर हो सकते है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या उषा सिसोदिया, मनाली चोरडिया की विशेष उपस्थिति रही। मण्डल की बहिनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। महिला मंडल मन्त्री अमिता बाबेल,सहमंत्री सुमन लोढ़ा विनीता सुतरिया,कोषाध्यक्ष निकिता कांठेड संरक्षक, परामर्शक,कार्यसमिति,कन्या एवं महिला मण्डल की बहिनों की अच्छी उपस्थिति से कार्यशाला सफल रही। प्रचार प्रसार मन्त्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि सभी बहिनों ने पूर्ण उत्साह सजगता से कार्यशाला का लाभ लिया। संचालन चिकित्सा प्रभारी शिल्पा चौधरी ने किया। आभार ज्ञापन संगठन मन्त्री सुमन दुगड़ ने किया।

Next Story