लोकार्पण पटि़टका चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

लोकार्पण पटि़टका चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां पुलिस ने लोकार्पण पट्टिका चुराने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि 21 जुलाई को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय थड़ौदा के प्रधानाचार्य मुन्ना खटीक ने रिपोर्ट दी कि विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 20 जुलाई को सांसद भीलवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक ने किया था। जिसकी लोकार्पण पट्टिका चोर चुरा ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर थड़ौदा निवासी राहुल उर्फ बबलु उर्फ लसन पुत्र रमेशचंद्र धाकड़ व संजय पुत्र सुगनलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया7 इस कार्रवाई को दीवान दिलीपकुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दिया।

Next Story