सवाईपुर क्षेत्र में पौने घंटे झमाझम बारिश, छलकें एनीकेट

सवाईपुर क्षेत्र में पौने घंटे झमाझम बारिश, छलकें एनीकेट
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) :- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, गुवारड़ी आदि कहीं गांव में आज बुधवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और करीब पौने घंटे तक तेज झमाझम बारिश का दौरा चला, जिस क्षेत्र के जलाशयों में पानी की आवक हुई, वही खेत भी पानी से लबालब भर गए, गांव की गलियां व सड़कें तलैया बन गए, जिसमें बच्चों ने खूब अटखेलिया की, सवाईपुर-सोपुरा मार्ग पर करीब 2 फीट तक पानी भर गया, वही क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी जल भराव की समस्या देखी गई, वही झमाझम बारिश से मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया, क्षेत्र की कोठारी नदी सहित अन्य जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है, क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव में शिव सागर तालाब पर बना ऐनिकट पहली बार छलक गया, जिस पर करीब 4 इंच की चादर चलने से तालाब में पानी की आवक हुई, रेडवास का तालाब आधा भरने को आया, वही बड़लियास कस्बे में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे विद्युत ग्रिड पानी से लबालब भर गया, शाम होने तक भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा ।।

Next Story