खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत के भीलों का झोपड़ा गांव में खेत पर रखवाली करने गए किसान की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । समाजसेवक के बद्रीलाल जाट ने बताया कि भीलों का झोपड़ा निवासी नाथू लाल पिता लादू लाल भील उम्र 52 वर्ष मंगलवार शाम खेत की रखवाली करने गया, जो बुधवार सुबह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह खेत में चारपाई पर अचेत अवस्था में मिला, जिसको परिजन कोटड़ी चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया, वही प्रथम दृष्टया जहरीले जीव के काटने से मौत हो सकती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कारण का पता चलेगा ।।

Next Story